
Hindi
16 Years
Vedic Astrology (speciality)
Love,RelationMarriageCareerBusinessEveryday Life
Reviews not available
मैं आचार्य वंशीधर झा, संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ से उत्तर मध्यमा, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्व विद्यालय वाराणसी से शास्त्री सिध्दांत ज्योतिष से , शिक्षा शास्त्री (बीएड) लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विद्यापीठ नई दिल्ली से एवं सिध्दांत ज्योतिष से आचार्य (एम ए) ला.ब.शा.सं. वि.न.दि. । 2004 से ज्योतिष क्षेत्र में कार्य कर रहा हूँ मेरे गुरुदेव ज्योतिषाचार्य डा. उपेंद्र झा हैं जो जनकपुर नेपाल के निवसी हैं । उनके सानिध्य में हमलोगों ने ज्योतिष और रोग पर बहुत ही अधिक कार्य किये हैं । कुण्डली के माध्यम से रोग निर्धारण एवं ग्रहीय औषधि से उसका निवरण । जिसका रिजल्ट 95% हो रहा है । कई सेमिनार एवं कार्यक्रम में बीएचयू , सम्पूर्णानन्द तथा विद्यापीठ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया हूँ । मेरा वाराणसी से छपने वाली पत्रिका ज्योतिशामृतम् में कई लेख छपा था । जिसमें बीएचयू के प्रोफेसर साहब भी लेख दिया करते थे । संस्कृत भारती में भी कार्यकर्ता के रुप में वाराणसी एवं दिल्ली में कार्य किया हूँ । न्यूज पत्रिका (जनप्रहरी टाइम्स) में भी राशिफल कई बार छपा । कई समाचार पत्रों जैसे हिन्दुस्तान, सोनभद्र, राष्ट्रीय सहारा एवं न्यूज पोर्टल (न्यूज आँफ बिहार) में भी मेरे द्वारा लिखा गया ज्योतिष एवं पर्व त्योहार संबंधित लेख छपा है । मैं विगत 4 वर्षों से प्रतिदिन WhatsApp एवं Facebook पर दैनिक पंचांग, सांस्कृति कोश एवं सुविचार सहित डाल रहा हूँ । मैंने अबतक करीब- करीब 400 कुंडली हाथ से बनाया हूँ । एवं 250-300 कुंडली पर गुरुजी के पास मंथन किया हूँ । हमें गुरुजी ने विवाह वाधा निवारण, दामपत्य जीवन सुदृढ़ीकरण, सन्तान सुख, स्वास्थ्य, अध्ययन, रोजगार, कार्यक्षेत्र में परेशानी का निवारण सटीक ज्योतिषी गणना के आधार पर होने वाले वाधा व उसका निवारण संबंधित उपाय बताए हैं । उसपर कार्य भी कर रहा हूँ जिसका परिणाम भी शतप्रतिशत प्राप्त हो रहा है ।