
Hindi
20 Years
Vedic Astrology (speciality)Numerology Lal Kitab Astrology
Love,RelationMarriageCareerBusinessInvestmentEveryday Life
5
मैं आचार्य नन्द कुमार झा (आचार्य नन्दजी ) ज्योतिष शास्त्र , वास्तु ,जन्मकुंडली एवं अंक ज्योतिष पर विगत 20 वर्षों से अध्ययन , अनुसंधान व सेवा में तत्पर हूँ । शिक्षा संस्कृत माध्यम से गुरुकुल परंपरा में हुआ है । संस्कृत संस्थान नई दिल्ली से उपशास्त्री अर्थात (10+ 2) सिद्धान्तज्योतिष में हनुमान संस्कृत महाविद्यालय नई दिल्ली से किया तत्पश्चात शास्त्री (B.A.) शारदादेवी संस्कृत महाविद्यालय दिल्ली व संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी वाराणसी से किया । आचार्य ( M.A.)फिर शिक्षा शास्त्री.(बी.एड) श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ नई दिल्ली से 2008 से 2011 में किया । ज्योतिष शास्त्र में रुचि वंशानुगत संस्कार है । मेरे पिताजी हमे बाल्यकाल से ही ज्योतिष व धर्मशास्त्र आदि के अच्छे पुस्तक उपलब्ध करवाते रहते थे । हमारे परिवार की भाषा मैथिली है साथ ही परिवार के सभी सदस्य संस्कृत माध्यम से ही अध्ययन किए हैं । हम लोग संस्कृत भारती संस्कृत अकादमी दिल्ली के जुड़े हुए हैं । मैं वर्ष 2000 में दिल्ली संस्कृत अकादमी के द्वारा संचालित ज्योतिष पाठ्यक्रम ज्योतिष के श्रेष्ठ विद्वानों से ज्योतिष मुहूर्त आदि के बारे में स्पष्ट ज्ञान प्राप्त किया तदुपरांत वर्ष 2003 से 2009 तक एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फोन पर जन्मकुंडली आदि विषयों का विश्लेषण करता रहा । वहां हजारों कुंडली देखने का और विश्लेषण वर्णन करने का अवसर प्राप्त हुआ । तत्पश्चात समाज के सभी वर्गों के लोग इंजीनियर लेक्चरर स्टार प्लेयर किसान आदि महानुभावों का उचित मार्गदर्शन और उत्साह वर्धन एवं ज्योतिष का वास्तविक मार्गदर्शन करता आ रहा हूं मैं जन्म कुंडली के 12 भावों के ग्रह स्थिति का सूक्ष्म अध्ययन किया है । मैं ग्रह की स्थिति से में व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन लाभ, प्रेम और व्यापार कैसे करें , कब भवन की प्राप्ति, व्यापारआदी विषयों का सूक्ष्म अध्ययन किया है , और हमारे प्रामर्श से वान्धवों को अत्याधिक लाभ होता रहता है। इस प्रकाश के मार्ग पर अनवर्त चलते रहने हेतु आप से शुभकामना चाहता हूँ। नमो नमः