
Hindi
47 Years
Vedic Astrology (speciality)Numerology
Love,RelationMarriageInvestmentCareerBusiness
Reviews not available
मैं पंडित नरेंद्र शरण 64 वर्ष उम्र है। बचपन से वैदिक ज्योतिष मेरे दादाजी,पिताजी के सानिध्य में सीखा। 47 वर्षो से सेवा दे रहा हु। स्पेशल भृगु संहिता के आधार पर फलाशय देता हूं। प्रेम,विवाह,केरियर, बिजनेस , आदि सभी प्रश्नों के सटीक जवाब भृगु संहिता के आधार पर देता हूं। पूरे भारत मे मेरे यजमान है उन्हें व्यक्तिगत रूप से सेवाएं देता रहा हु। अब वृद्ध अवस्था के कारण ऑनलाइन सेवा दे रहा हु । मेरी अपनी संस्था है माँ चामुंडा ज्योतिष शोध एवं साधना केंद्र ।के नाम से। राजस्थान में मात्र एक ही व्यक्ति हु जो भृगु संहिता ग्रंथ के आधार पर फलाशय देता हूं। वैदिक ज्योतिष का प्रथम ग्रन्थ भृगु संहिता है। जिसे भृगु ऋषि के सानिध्य में उनके पुत्र महर्षि शुक्र ने लिखा। भृगु जी ने 1296 कुंडलियों का निर्माण किया। आज विश्व मे इन 1296 से बाहर किसी भी व्यक्ति की कुंडली नही है और न ही हो सकती है।